शासकीयआदर्श महाविद्यालय, सोमनीमें दीक्षारंभ कार्यक्रम का आयोजन
स्वामी आत्मानंद शासकीय अंग्रेजी माध्यम आदर्श महाविद्यालयसोमनी के ऑडिटोरियम हॉल में प्राचार्य श्री अनिल कश्यप जी के मार्गदर्शन में शैक्षणिक सत्र 2025-26 में नवप्रवेशित विद्यार्थियोंके लिए दीक्षारंभ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का प्रारंभ मां सरस्वती की आराधना में दीप प्रज्वलन और तदोपरांत राज्य गीत"अरपा पैरी के धार"के सामूहिक वाचन से हुआ। इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में ग्राम पंचायत सोमनी की वर्तमान सरपंच श्रीमती नीलिमा साहू उपस्थित रहीं। अभिवादन में प्राचार्य जी ने अतिथि महोदया को पुष्प गुच्छ भेंट किया साथ ही सहायक प्राध्यापक श्री मुस्तफा अंसारी ने पुष्प गुच्छ भेंट कर प्राचार्य का अभिवादन किया। बहुत से विद्यार्थियों के अभिभावक भी इस आयोजन का हिस्सा रहे जिनका सम्मान छात्राओं ने तिलक लगाकर किया।
तत्पश्चात श्री मुस्तफा अंसारी ने सभी के समक्ष ना केवल महाविद्यालय की स्थापना, संचालित विविध पाठ्यक्रम, प्रयोगशाला में उपलब्ध नवीन उपकरणों, खेल सुविधाओं, छात्रावास सुविधा, राष्ट्रीय सेवा योजना के तहत आयोजित गतिविधियों के विषय मे विस्तार से बताया, अपितु कार्यरत शिक्षण एवं गैर शिक्षण कर्मचारियोंका संक्षिप्त परिचय भी दिया। श्री पंकज भारती ने राष्ट्रीय शिक्षा नीति2020 के विभिन्न बिंदुओं को सरल शब्दों में सबके समक्ष रखा साथ ही माइक्रोबायोलॉजी सोसायटी ऑफ इंडिया के तहत माइक्रोबायोलॉजी स्टूडेंट यूनियन का भी गठन किया। उद्बोधन के क्रम में नीलिमा जी ने जहां छात्राओं को सेवा भाव आत्मसात करने की प्रेरणा दी, वहीं प्राचार्य जी ने मां के नाम एक वृक्ष लगाने, पर्यावरण संरक्षण हेतु तत्पर रहने तथा सिंगल यूज़ प्लास्टिक का प्रयोग न्यूनतम करने की शपथ दिलाई। बीएससी की छात्रा सुषमा ने भाषण तथा विनीता ने छत्तीसगढ़ी गीत पर नृत्य प्रस्तुत किया।महाविद्यालय परिसर में वृक्षारोपण भी किया गया। अंततः श्रीमती त्रिवेणी साहू ने सभी का आभार व्यक्त कर राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम के समापन की घोषणा की।