26 जुलाई, शनिवार को स्वामी आत्मानंद शासकीय अंग्रेज़ी माध्यम आदर्श महाविद्यालय, सोमनी में कारगिल विजय दिवस मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत सरस्वती वंदना से हुई। प्राचार्य डॉ. अनिल कश्यप ने कारगिल युद्ध के वीर श्री साजन दुबे को शॉल और नारियल देकर सम्मानित किया। संचालन डॉ. राधिका सरकार ने किया। श्री सौरभ साहू ने रामधारी सिंह दिनकर की प्रसिद्ध कविता "परशुराम की प्रतीक्षा" का ओजपूर्ण पाठ किया। प्राचार्य डॉ. कश्यप ने अपने उद्बोधन में कारगिल युद्ध की परिस्थितियों और भारतीय सैनिकों की वीरता पर प्रकाश डाला। इसके बाद श्री साजन दुबे ने अपने युद्धकालीन अनुभव साझा किए, जिससे वातावरण भावुक हो गया।कार्यक्रम में सहायक प्राध्यापक सुश्री निकिता शाह, श्रीमती त्रिवेणी साहू तथा श्री मुस्तफा अंसारी उपस्थित रहे। इस अवसर पर श्री कश्यप राठौर ने युद्ध के दौरान शहीद वीर सैनिक मनोज पांडेय जी द्वारा अपने भाई को लिखा गया एक भावुक पत्र पढ़ा। अंत में श्री कश्यप ने सभी का आभार व्यक्त कर कार्यक्रम का समापन किया।