मॉडल कॉलेज सोमनी में राष्ट्रीय एकता दिवस पर शपथ व निबंध प्रतियोगिता का आयोजन
स्वामी आत्मानंद शासकीय अंग्रेज़ी माध्यम मॉडल कॉलेज, सोमनी में आज राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर शपथ ग्रहण कार्यक्रम आयोजित किया गया। यह दिवस भारत के लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल के जन्मोत्सव में मनाया गया। कार्यक्रम में प्राचार्य डॉ. अनिल कश्यप, प्राध्यापकगण, विद्यार्थी तथा पुलिस विभाग के अधिकारीगण उपस्थित रहे।
हिंदी एवं अंग्रेज़ी विभाग द्वारा “राष्ट्रीय एकता के संवर्धन में युवाओं की भूमिका” विषय पर निबंध लेखन प्रतियोगिता आयोजित की गई। पुलिस अधिकारियों ने विजेताओं को पुरस्कृत किया — प्रथम पुरस्कार ₹1000 अग्नि वर्मा को, द्वितीय पुरस्कार ₹500 भावना ठाकुर को तथा तृतीय पुरस्कार ₹300 दीपा मंडावी को प्रदान किया गया।
प्राचार्य डॉ. अनिल कश्यप ने अपने संबोधन में सरदार पटेल के राष्ट्रनिर्माण में योगदान पर प्रकाश डालते हुए कहा कि आज का भारत उनके “एक भारत, श्रेष्ठ भारत” के विचार को साकार कर रहा है।